[ad_1]
आगरा।
फतेहाबाद रोड के कलाल खेरिया पर शनिवार सुबह रिक्शा चालक की हादसे मौत हो गई। रात तकरीबन 9:30 परिजन ने तोरा चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के पहुंचने पर मुआवजे की मांग की। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। डीसीपी सिटी विकास कुमार के आश्वासन के बाद लोग माने।
कलाल खेरिया निवासी अजय कुमार उम्र 40 वर्ष मोटर रिक्शा पर परचून का सामान बेचते थे। शनिवार सुबह 11:00 बजे रोजाना की तरह वह घर से परचून का सामान बेचने के लिए निकले। ट्रैक्टर की टक्कर से उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात करीब 9:00 मृतक अजय का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रोड को जाम कर दिया।
जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह कार्रवाई की मांग और मुआवजे को लेकर उड़ गए पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो महिलाओं से खींचतान हो गई बाद में पुलिस ने लाठियां चलाई तब लोगों को हटाया जा सका।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने आश्वासन दिया। ढाई घंटे बाद परिजन को घर भेजा जा सका। ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
डीसीपी सिटी ने बताया कि रिक्शा चालक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिजन को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link