[ad_1]
आगरा फोर्ट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी में आगरा फोर्ट स्टेशन पर हल्दीघाटी पैसेंजर के कोच में बिजली नहीं आने से रविवार को यात्रियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन चलने को हुई तो यात्रियों ने चेन खींचकर रोक दी। इससे डेढ़ घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। रेलवे की तकनीकी टीम के बिजली ठीक होने के बाद ही ट्रेन रवाना हो सकी।
यमुना ब्रिज स्टेशन से हल्दीघाटी पैसेंजर चलने का समय शाम 6:15 बजे का है। ट्रेन यहां से सवा दो घंटे देरी से चलकर रात करीब 8:30 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन चलने को हुई तो इसके तीन कोच में बिजली नहीं आ रही थी। इसमें दो जनरल और एक स्लीपर कोच था। ट्रेन चली तो बिजली गुल देख यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन रोक दी। हंगामा करते हुए यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
हंगामे पर आरपीएफ और रेलवे की तकनीकी टीम भी पहुंच गई। टीम ने कोच की जांच की तो इसमें बैटरी की परेशानी मिली। आरपीएफ ने यात्रियों को समझाकर शांत कराया। टीम ने डेढ़ घंटे में बिजली ठीक की और रात 10 बजे ट्रेन रवाना हुई।
यह भी पढ़ेंः- UP News: दो वर्ष तक इरफान करता रहा शारीरिक शोषण, दो बार कराया गर्भपात; अब शादी से कर रहा इंकार
आगरा फोर्ट स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया कि तीन कोच में बैटरी की दिक्कत के कारण बिजली नहीं आ रही थी। इस पर चेन खींचकर हंगामा कर रहे यात्रियों को समझाकर शांत कराया। बिजली ठीक कराने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
[ad_2]
Source link