[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:39 PM IST
कासगंज। नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में हर वर्ष दो-दो धार्मिक व पौराणिक स्थलों को चयनित कर विकास कराएंगी। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने इस आशय के निर्देश बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान दिए। इसके तहत वंदन योजना के मुताबिक नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में हर वर्ष दो-दो स्थलों को चयनित कर विकास कराएंगी। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। सभी नगरपालिका और नगर पंचायतें धार्मिक व पौराणिक स्थलों का चयन करें। उनमें किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। सभी स्थलों की एसडीएम जांच करके रिपोर्ट देंगे।अपर जिलाधिकारी डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि इस योजना में धार्मिक स्थलों का चयन के लिए चयन समिति बनेगी। जिसके जिलाधिकारी अध्यक्ष, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, सचिव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जलनिगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत और पर्यटन अधिकारी कमेटी के सदस्य रहेंगे। वंदन योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों में प्रकाश, पेयजल, पानी की निकासी, सड़क, शेड, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
[ad_2]
Source link