[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Feb 2023 12:11 AM IST
फिरोजाबाद। हरे पेड़ों की कटान रोकने को आठ वन रेंजों में टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें निगरानी करने के साथ ही साथ ग्रामीणों को जागरुक करने का काम करेंगी। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने आमजन से होली पर्व पर हरे पेडों का कटान नहीं करने का आह्वान किया है। हरे पेड़ के कटान पर अंकुश के लिए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने जिले की सभी आठ रेंज नारखी, फिरोजाबाद,शिकोहाबाद, जसराना, हाथवंत, सिरसागंज, मदनपुर और टूंडला में क्षेत्रीय वन दरोगा व सब डिवीजनल अधिकारियों की जिम्मेदार तय कर सघन निगरानी के निर्देश दिये हैं। सभी से साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।
लोग केवल निजी क्षेत्र में लगे सूखे पेड़ को ही काटें अथवा टाल पर मिलने वाली सूखी लकड़ी को ही होलिका दहन में प्रयुक्त करें। अन्यथा जलवायु पर्यावरण नियमावली के तहत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। – विकास नायक, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, फिरोजाबाद
[ad_2]
Source link