[ad_1]
आगरा। हरि बोल सेवा समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण पर होली मित्र मिलाप समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में वृन्दावन के कलाक़ारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिससे माहौल होली के रंग में रंगा दखाई दिया. महिलाओं ने भी होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया. भागवताचार्य बाल व्यास खुशी किशोरी जी और भक्त शामिल थे। महिलाओं ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की और आपस में गले मिलकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ कथाव्यास ख़ुशी किशोरी ने दीप जलाकर किया। संस्थापक ममता सिंघल, अध्य्क्ष भोलानाथ अग्रवाल, बंटी ग्रोवर, ओम शांति की बहने, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, एकता बिल्डर्स, विक्की गर्ग, मोहन अग्रवाल, महेश जोहरी, प्रीति अग्रवाल, कविता, अर्चना, गुंजन, अजय, आदि संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link