[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 30 Jun 2023 12:04 AM IST
सोरोंजी। हरि की पौड़ी स्थित तुलसी स्मारक के पास स्नान करते समय एक युवक गंगा में डूब गया। गोताखोरों की मदद से जबतक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरि की पौड़ी स्थित के पास गंगा में डूबने से मृत युवक राहुल (20) बदरिया गांव का निवासी था। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। तीन दिन पहले वह परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था। बृहस्पतिवार की सुबह वह हरि की पौड़ी स्थित गंगा नदी में स्नान करने गया। तुलसी स्मारक घाट के पास स्नान करने के दौरान वह नदी में डूब गया। युवक को डूबते देख उसके साथ आए लोगों ने चीख पुकार मचाया। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों ने युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन जबतक युवक का शव बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। लोग युवक को अस्पताल ले गए। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि हरि पौड़ी में डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link