[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Feb 2023 12:38 AM IST
सोरोंजी। हरि की पौड़ी के तुलसी पार्क घाट पर एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। उसका शव रविवार की सुबह घाट पर उतराया मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। वह शनिवार की शाम से लापता था। गंगा में डूबने से मृत बलजीत (45) की शिनाख्त सोरोंजी थाना क्षेत्र के बदरिया गांव का निवासी के रुप में हुई। वह हरि की पौड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को जड़ी बूटी आदि बेचने का काम करता था। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसका शव नदी में उतराया देखा, इस पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त पत्नी राधा ने की। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने उसके पंचनामा भरने की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी थी। हो सकता है वह हरि की पौड़ी के किनारे घूमते हुए उसमें गिर गया हो। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। यदि कोई तहरीर मिलेगी तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link