[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 03 Jul 2023 12:20 AM IST
कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला जयकिशन में ग्रामीण की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव पेड़ से लटका दिए जाने के मामले में सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश पुलिस को दिया है। आदेश में पांच लोगों को आरोपित किया गया है। नगला जयकिशन निवासी फूल सिंह 2 जून 2023 की रात 8 बजे के करीब खाना खाने के बाद घर से खेत की रखवाली करने के लिए गए। जहां उनकी गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने घटना को आत्महत्या करने का रूप देने के लिए शव को बेरिया के पेड़ से लटका दिया था। 3 जून को ग्रामीणों ने शव पेड़ से लटके देखा और उसके परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन शव को पेड़ से नीचे उतारे, साथ ही पुलिस को घटना से अवगत कराए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को आरोपी लटूरी सिंह, हरभजन एवं गडिया छवि, कलान शाहजहांपुर निवासी अखलेश, कमलेश, अनिल को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद एसपी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनके पुत्र अरविंद ने केशव मिश्रा एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आख्या कोर्ट में प्रेषित करने के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Source link