[ad_1]
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर में युवक अंशुल को गोली मारकर 30 जनवरी को घायल कर दिया गया। इसकी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चार आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। जबकि चार फरार चल रहे हैं। अब पुलिस फरार आरोपियों की संपत्ति को कुर्की किए जाने की कार्रवाई करेगी।
क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में 30 जनवरी की रात्रि मामूली कहासुनी को लेकर अंशुल को गोली मार दी गई। उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान 31 जनवरी को मौत हो गई। जिसमें पांच आरोपी शिशुपाल, आरामसिंह, मेधावी, विशाल और अवनीश निवासी इस्माइलपुर अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस अलीगढ़, आगरा व नोएडा तक दबिशें दीं, लेकिन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने 12 फरवरी को आरोपियों के घर पर कुर्की की चेतावनी का नोटिस भी चस्पा किया है। एसपी ने न्यायालय की अवहेलना करने के मामले की रिपोर्ट फरार पांचों आरोपियों के खिलाफ दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
वर्जन: युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस के द्वारा कुर्की चेतावनी वारंट भी उनके घर पर चस्पा किया गया है। आरोपी शीघ्र हाजिर नहीं हुए तो शीघ्र संपत्ति की कुर्की की जाएगी। – सौरभ दीक्षित, पुलिस अधीक्षक।
[ad_2]
Source link