[ad_1]
मैनपुरी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अवैध क्लीनिक और झोलाछापों के उपचार से मरीजों की मौत हो रही है। अवैध क्लीनिकों और झोलाछापों के उपचार से लगातार किसी न किसी महिला या बच्चे की उपचार में लापरवाही से मौत होती है। विभाग घटना के समय तो कार्रवाई का भरोसा देता है नोटिस भी जारी होता है। लेकिन बाद में बिना किसी कार्रवाई को मामला समाप्त कर दिया जाता है। यही कारण है कि जिले में अवैध क्लीनिक बढ़ते जा रहे हैं।
बुधवार को ज्योंती रोड पर रोशनी उर्फ वर्षा की मौत के लिए भी कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की ही जिम्मेदार है। स्वास्थ्य विभाग ने यदि पूर्व की घटनाओं पर ध्यान दिया होता तो रोशनी की शायद मौत नहीं होती। पिछले एक साल में जिले में अलग-अलग स्थानों पर अवैध क्लीनिकों पर महिलाओं की मौत हुई लेकिन विभाग नोटिस जारी करने के बाद आज तक कार्रवाई नहीं करा सका। कई की तो जांच आज तक जारी है तो कई का मामला रफा-दफा कर दिया गया है।
केस नंबर- एक
नौ महीने पहले नगर पुल बेवर में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल में बिल्सडा निवासी खुशबू की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। परिजन की तरफ से एफआईआर कराई जाती है। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत की जाती है लेकिन इसके बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। घटना के समय सीएमओ ने कार्रवाई के लिए जांच टीम का गठन किया था। अब सीएमओ कहते हैं कि संबंधित क्लीनिक बेवर में है ही नहीं।
केस नंबर-दो
मार्च 2023 को कुरावली कस्बा में एक अवैध क्लीनिक पर देवी नगर निवासी कामिनी की प्रसव के दौरान मौत हो जाती है। परिजन प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाते हैं। स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई का भरोसा देता है। इस बार जांच टीम नियुक्त होती है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों की मानें तो यह क्लीनिक आज भी संचालित हो रहा है।
केस नंबर तीन
24 मई 2023 ज्योंती रोड स्थित एक अवैध क्लीनिक पर गड़ेरी निवासी रोशनी उर्फ वर्षा की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो जाती है। परिजन हंगामा करते हैं। पुलिस को तहरीर भी दी गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया। एक दिन का समय दिया गया लेकिन समय पूरा होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जहां से भी शिकायत मिलती है वहां जांच कराई जाती है। पूर्व में कई क्लीनिक सील कराए गए हैं। ज्योंती रोड पर संचालित क्लीनिक को नोटिस जारी किया जा चुका है। शीघ्र ही कार्रवाई होगी।
-डॉ. पीपी सिंह सीएमओ
[ad_2]
Source link