[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 18 Sep 2023 12:23 AM IST
कासगंज। जिले में 31 ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, लेकिन विभाग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं कर सका। मेला में 1530 मरीज इलाज को पहुंचे। जिसमें बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की भीड रही। चिकित्सकों की कमी से मरीजों को दिक्कतें हुई। मेला में सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । स्वास्थ्य विभाग 23 केंद्रों पर ही चिकित्सकों की व्यवस्था कर सका। बिडला अस्पताल सहित 8 स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं हुए। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर पैरा मेडिकल स्टाफ की भी कमी रही। मात्र 131 पैरा मेडिकल ही उपलब्ध हो सके। मेला में 617 पुरुष, 604 महिलाएं एवं 309 बच्चों का उपचार हुआ।जिसमें बुखार के 62 मरीज आए। इन मरीजों में 21 में मलेरिया के लक्षण मिले। इनकी जांच की गई, लेकिन किसी में मलेरिया की पुष्टि नहीं हो सकी।इसके अलावा काफी संख्या में मरीज ऐसे भी आए जिनके सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर दर्द आदि की शिकायत पाई गई। हायपर टेंशन के 13, शुगर के 11, मरीज आए। रक्त अल्पता के छह मरीज पहुंचे। इसके अलाव सिफलिस, गैस सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए। 21 महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच कराई। 6 मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
[ad_2]
Source link