[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Dec 2023 11:40 PM IST
कासगंज। जिले में आरोग्य मेला और आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इन मेलों में पांच हजार से अधिक मरीज पहुंचे। इन मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उन्हें दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य मेला में सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज अधिक थे। अन्य मरीजों में आंखों की बीमारी के मरीज भी पहुंचे। 500 से अधिक महिलाएं एवं 240 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। हेपेटाइटिस बी के टेस्ट के लिए नमूने भी लिए गए। मधुमेह के मरीजों के भी टेस्टिंग के लिए सेंपल लिए गए।
जिले के 31 केंद्रों पर आरोग्य मेले लगे। वहीं 31 केंद्रों पर आयुष्मान भव टीम की सहभागिता भी रही। इसके अलावा कुछ ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त मेले भी आयेाजित किए गए। इन मेलों में 20 चिकित्सक एवं 101 पैरामेडिक स्टाफ को तैनात किया गया था। बिड़ला अस्पताल पर आरोग्य मेले में ब्लड प्रेेशर और हृदय रोग के मरीज भी रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव अग्रवाल ब्लॉक अमांपुर के गांव नीवरी में पहुंचे और स्वयं उन्होंने दवाओं आदि का निरीक्षण किया और मरीज भी देखे। सामुदायिक केंद्र सहावर पर सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विटामिन के के टीके भी बच्चों को लगवाए जा रहे हैं।
लैब टेक्नीशियन मिला अनुपस्थित
कासगंज। मेले के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव अग्रवाल ने बीनपुरकलां का निरीक्षण किया। यहां मेले में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे, लेकिन लैब टेक्नीशियन रवी अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मेला में एएनएम को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link