[ad_1]
स्पोर्ट्स फोर्स ने रॉयल क्लब किशनी को 95 रन से हराया
– नेहरू स्टेडियम में आयोजित हो रही है जनपदीय प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में खरगजीत मिश्र मेमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। शनिवार को पूल बी के दूसरे मैच में मैनपुरी स्पोर्ट्स फोर्स ने रॉयल क्लब किशनी को 95 रन से हराया।
राॅयल क्लब किशनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनपुरी स्पोर्ट्स फोर्स ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाए। बल्लेबाज सचिन ने 59, पवन ने 38 व विशाल ने 16 रनों की पारी खेली। राॅयल क्लब के गेंदबाज सुमित ने दो, मोहित, रिषभ और अंकुर ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल क्लब किशनी की पूरी टीम 15.4 ओवर में महज 71 रन पर ही सिमट गई। मिथुन और विकास ने 10-10, राघवेन्द्र ने नौ रन बनाए। मैनपुरी स्पोर्ट्स की ओर से विशाल ने चार, सचिन और रजत ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग प्रमोद कुमार और पंकज सिंह ने, स्कोरिंग आरजू सक्सेना ने की।
मैच के दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, प्रबल प्रताप सिंह, मोहित प्रकाश आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link