[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 14 Apr 2023 12:35 AM IST
कासगंज। स्टेट बैंक की शाखा में किसी व्यक्ति के द्वारा 50 रुपये के नकली 9 नोट जमा कर दिए गए। कानपुर धनराशि जमा कराए जाने के दौरान चेकिंग में मामला उजागर हुआ। स्टेट बैंक के मैनेजर ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्टेट बैंक की शाखा से 2 दिसंबर 2022 को जमा धनराशि को कानपुर रिजर्व बैंक में भेजा गया। जहां पकड़ में आया कि 50 रुपये के 9 नकली नोट जमा की गई धनराशि में शामिल हैं। जिसकी सूचना स्टेट बैंक में भी दी गई। इस पर स्टेट बैंक के मैनेजर सौरभ बंसल के द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कर ली हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link