[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 13 May 2023 12:33 AM IST
मैनपुरी। सीबीएसई परीक्षा के परिणाम को लेकर स्कूल संचालकों की मनमानी भी सामने आई। अपने-अपने विद्यालय के छात्र को टॉप की सूची में दिखाने के लिए कॉलेज संचालक कहीं पांच विषय तो कहीं छह विषय से परीक्षा परिणाम दिखाकर अपने छात्र को टॉप दिखाते हुए नजर आए। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। कॉलेज संचालकों ने अपने-अपने कॉलेज का परीक्षा परिणाम अपने-अपने हिसाब से जारी किया। 12वीं में जहां अधिकतर कॉलेज टॉप फाइव विषय से परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कह रहे थे तो वहीं 10वीं में वही कॉलेज पूरे छह विषय से परीक्षा परिणाम जारी करते दिखाई दिए। एक कॉलेज के प्रबंधक ने परीक्षा परिणाम को लेकर नाराजगी भी प्रकट की। उनका कहना था कि एक ही परीक्षा के दो मानक कैसे हो सकते हैं। 12वीं में टॉप फाइव विषय और 10वीं में सभी छह विषय। उनका तर्क था कि 10वीं में एडिशनल विषय नहीं जुड़ता है।
डॉ. राममोहन बोले 97.2 प्रतिशत वाले छात्र ही टॉपर
सीबीएसई के सिटी कोऑडीनेटर डॉ. राममोहन का कहना था कि सीबीएसई 10वीं में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाला उनके कॉलेज का छात्र प्रांजुल यादव और रजनीश कान्वेंट की छात्रा प्रिया संयुक्त रूप से 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान पर हैं।
डॉ. अशोक यादव बोले रुद्रप्रताप है जिला टॉपर
डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक यादव का कहना था कि उनके कॉलेज के छात्र रुद्रप्रताप सिंह ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ सीबीएसई 10वीं में जनपद में पहला स्थान पाया है। उनका दावा था कि 10वीं में एडिशनल विषय के अंक नहीं जोड़े जाते हैं। ऐसे में उनके कॉलेज के छात्र ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं वह जनपद में प्रथम स्थान पाने में सफल रहा है।
[ad_2]
Source link