[ad_1]
घटनास्थल पर खड़े ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी के पास मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में वैन और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तार टूटकर गिर पड़े। इस दौरान बच्चे बाल-बाल बचे। बड़ा हादसा होने से बच गया। गांववालों ने सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
मंगलवार की सुबह अरनोटा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। तभी गांव नगला भरी के पास छुट्टा मवेशी को बचाने के प्रयास में वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। जोरदार टक्कर से विद्युत लाइन टूट कर गिर पड़ी। गनीमत रही चालक और बच्चे सुरक्षित बच गए। उस समय वैन में दो बच्चे ही थे।
ग्रामीणों ने बंद कराई विद्युत आपूर्ति
हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने सूचना देकर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत वैन को कब्जे में ले लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया वैन में उस समय दो ही बच्चे मौजूद थे। जो नौंवी कक्षा के हैं। अवकाश एक से आठ तक का चल रहा है। किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।
बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के तमाम स्कूलों में बिना मानक के निजी गाड़ियां अवैध तरीके से स्कूली छात्र बच्चों को ले जाने का काम कर रही हैं। कई बार हादसे होने के बाद भी परिवहन एवं पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुछ दिन पहले ही भदरौली मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन टैंकर से टकरा गई थी। जिसमें कई बच्चे घायल हुए थे।
[ad_2]
Source link