[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Dec 2023 12:14 AM IST
कासगंज। स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ले जाए जा रहे हैं। स्कूलों बच्चों की सुरक्षा पर स्कूल संचालकों का कतई ध्यान नहीं है। बुधवार को यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में दस स्कूल वाहन ऐसे मिले जिनमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। इन वाहनों के चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई। स्कूल वाहन संचालकों पर यातायात पुलिस की नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी अप्रभावी हो रही हैं। नगरिया, सोरोंजी, सहावर सहित अन्य इलाकों से स्कूली बच्चों को कासगंज लाया जाता है। इन स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाते हैं। यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार को चले चेकिंग अभियान में 10 स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।चालकों को कड़ी चेतावनी दी और वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की।
[ad_2]
Source link