[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बल्केश्वर में युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। थाना कमला नगर पुलिस ने आरोपी एल्विस उर्फ मुकुल पाराशर को गिरफ्तार करके जेल भेजा। उसके पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 4 फरवरी को सोशल मीडिया पर तमंचा हाथ में लिए युवक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए फोटो के आधार पर आरोपी की पहचान बल्केश्वर निवासी एल्विस उर्फ मुकुल के रूप में की। रविवार को उसे गिरफ्तार करके सोशल मीडिया पर प्रदर्शित तमंचा भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दबंगई दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो बनाया था। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है। उस पर मारपीट के दो मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link