[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Mar 2023 12:57 AM IST
कासगंज। सोरों कस्बा निवासी एक व्यक्ति की दो वर्ष की मासूम घर के पास से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस सोशल मीडिया के सहयोग से बच्ची को दो घंटे के अंदर बरामद कर लिया। मासूम के मिलने के पर परिजनों में खुशी छा गई।
शनिवार की दोपहर सोरों कस्बा निवासी एक व्यक्ति की दो वर्ष की मासूम अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते खेलते वह घर से दूर निकल गई। परिजनों ने उसको घर के बाहर नहीं देखा उसे आवाज लगाकर बुलाया। इसके बाद भी बच्ची की आवाज नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। पड़ोसियों के यहां भी बच्ची को देखा गया, लेकिन वह वहां भी नहीं मिली। इससे परिजन परेशान हो गए और बच्ची के लापता होने की जानकारी थाना पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची के तलाशने का प्रयास शुरु कर दिया। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी उसका फोटो अपलोड किया गया। जिससे यदि किसी को बच्ची मिल जाए तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो लोगों को बच्ची को लेकर थाना पहुंचे। बच्ची और परिजनों के मिलने से खुशी छा गई।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि मासूम खेलते हुए कुछ दूरी पर निकल गई। उसके बाद वह रास्ता भूल गई। सोशल मीडिया के माध्यम से उसे बरामद कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link