[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 28 Nov 2023 11:57 PM IST
कासगंज। जनपद के समस्त थानों में गंभीर अपराधों को गिरोह बनाकर अंजाम देने वाले 217 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए कुल 50 अभियोग दर्ज किए हैं। जो वर्ष 2022 के अभियोगों से 39 अधिक हैं। इनमें सोरों थाना सबसे अधिक और सुन्नगढ़ी में सबसे कम गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। जिले के सभी दस थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, डकैती, गोकशी व महिला संबंधी आदि अपराधों को गिरोह बनाकर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। ऐसे 217 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई है। इन अपराधियों से लगभग 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। बीते वर्ष 2022 में जनपद के सभी दस थानों में कुल 11 अभियोग दर्ज किए थे। इनमें 38 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाई थी। इस वर्ष 50 अभियोग दर्ज किए गए हैं। इनमें 217 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सबसे ज्यादा थाना सोरों में 10 अभियोग दर्ज किए है और सबसे कम थाना सुन्नगढ़ी में एक अभियोग दर्ज किए हैं। सबसे ज्यादा अपराधी और अभियोग गोकशी के हैं। गोकशी के 19 अभियोग हैं । जिनमें 75 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाई गई है।
वर्जन –
जिले में गैंग बनाकर संगीन अपराधों को करने वाले अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पिछले वर्ष से इस दर्ज मामलों की संख्या अधिक है। आगे भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। – जितेंद्र दुबे
, अपर पुलिस अधीक्षक
[ad_2]
Source link