[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Feb 2023 09:15 AM IST
मैनपुरी।
शहर के दीवानी रोड पर बुधवार की शाम महिला सोने के बिस्किट के लालच में आकर ठगी का शिकार हो गई। टप्पेबाज पांच हजार रुपये लेकर चले गए। ठगी का शिकार हुई महिला काफी देर तक तलाश करने के बाद घर चली गई।
कांशीराम काॅलोनी के पास निवास कर रहीं ऊषा देवी बुधवार को औरेया दवा लेने के लिए गईं थीं। शाम को वह वह प्राइवेट बस से घर लौट रहीं थीं। दीवानी रोड पर उतरने के बाद वह पैदल ही घर की ओर चल दीं। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक उनके पास आकर रुके। एक युवक ने उतरते ही ऊषा के पैर छुए और कहा वह उनका रिश्तेदार है, बातचीत के दौरान बताया कि वह दिल्ली में एक सोने के बिस्किट बनाने वाली कंपनी में काम करता है। कहा कि उसके पास एक बिस्किट है, जिसका वजन करीब 50 ग्राम है, वह उसे बेचने के लिए जा रहा है।
उसे 10 हजार रुपये की जरूरत है। लालच में आई महिला ने कहा कि बिस्किट उन्हें दे सकता है लेकिन उनके पास पांच हजार रुपये हैं, बाकी पांच हजार घर आकर ले लेना। इस बात पर टप्पेबाज राजी हो गए और महिला से पांच हजार रुपया लेकर चले गए। घर जाकर जब महिला ने बिस्किट देखा तो उस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था।
[ad_2]
Source link