[ad_1]
मैनपुरी। माता शीतला देवी मंदिर के पास शनिवार की शाम एक महिला सोने के बिस्किट के लालच में आकर अपने कुंडल गवां बैठी। टप्पेबाजों के इंतजार में करीब एक घंटा तक महिला मंदिर पर बैठी इंतजार करती रही। ठगी की जानकारी होने के बाद रोते हुए घर चली गई।
कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी के पास रहने वाली कांती देवी लोगों के घरों में काम कर गुजर बसर करती है। शनिवार की शाम वह कहीं काम करने के बाद माता शीतला देवी मंदिर के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक युवक उनके पास आया और बातचीत करते हुए आर्थिक हालात के बारे में जान लिया। इसके बाद कहा कि उसके पास एक सोने का बिस्किट है, यह बिस्किट वह उसे दे सकता है, लेकिन उसे पांच हजार रुपये की जरूरत है। यदि वह रुपये उन्हें दे दें, तो वह सोने का बिस्किट दे देगा। लालच में आई कांती ने कहा उसके पास रुपये नहीं है, तब टप्पेबाज ने कहा कि वह अपने कुंडल उसे दे दें, वह पांच हजार के होंगे। बिस्किट की कीमत करीब 50 हजार से अधिक बताई। महिला उसकी बातों में आ गई और कुंडल उतार कर दे दिए। इसके बाद टप्पेबाज ने अपने एक बाइक सवार साथी को बुलाया और कहा कि वह अभी कुंडल के बदले रुपये देकर आता है, तब सोने का बिस्किट उसे दे देगा। इसके बाद दोनों टप्पेबाज वहां से चला गया। करीब एक घंटा तक महिला इंतजार करती रही, लेकिन वह लोग नहीं आए। ठगी का एहसास होने के बाद रोते हुए घर चली गई।
[ad_2]
Source link