[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:19 AM IST
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के हविलिया गांव में रविवार की रात चोर एक घर में दाखिल हुए। साथ ही कमरे में रखी अलमारी से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के समय सभी परिजन घर के बाहर सो रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के नगला हविलिया गांव निवासी राजवीर सिंह रविवार की रात पत्नी और बच्चों के साथ दरवाजे पर चारपाई डाल कर सो रहे थे। देर रात को चोरों ने मकान में बाहर से लगी कुंडी को खोल लिया और अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवर और नकदी चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर दबे पांव वहां से निकल गए। सोमवार की सुबह जब पत्नी और पुत्रवधू जागे और अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अलमारी का ताला टूटा था और सामान इधर उधर बिखरा था। राजवीर ने बताया कि चोर दो सोने की चेन, छह अंगूठी, एक जोड़ी ब्रजवाला, मंगलसूत्र, तीन सोने की हाय, पांच जोड़ी पायल, कुंडल सहित करीब पांच लाख के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link