[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:19 AM IST
बेवर। के जोत गांव के रहने वाले एक अभिभावक से पुत्र के सैनिक स्कूल में एडमीशन कराने के नाम पर 99 हजार रुपये की ठगी की गई। कुछ दिन बाद फिर से एक लाख रुपये की मांग की गई। शक होने पर जब पीड़ित ने जानकारी की तो ठगी का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के जोत गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पुत्र आलोेक ने आठवीं की परीक्षा पास की थी। वह उसका एडमीशन सैनिक स्कूल में कराना चाहते थे। इस बीच ओशिम सैनिक स्कूल कालीबंगा हनुमानगढ़ राजस्थान के विद्यालय प्रतिनिधि ने उनसे एडमीशन के नाम पर 99 हजार रुपये मांगे। बच्चे का सैनिक स्कूल में दाखिला कराने के लिए रकम दे दी। इसके कुछ दिन बाद एक लाख रुपये की और मांग की गई। जब मनाेज ने असमर्थता जताई तो एडमीशन कराने से मना कर दिया। उसके 99 हजार रुपये भी वापस नहीं किए। ठगी का पता लगने के बाद पीड़ित ने तहरीर दी। मनोज की तहरीर के आधार पर बेवर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link