[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Dec 2023 12:54 AM IST
भोगांव। फर्रुखाबाद में तैनात सेल्स टैक्स अधिकारी के थाना क्षेत्र स्थित घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। लाखों के जेवर नकदी चोरी कर ले गए। वहीं सीसीटीवी के तार काट दिए। पुलिस ने डीबीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला चौधरी निवासी राजेश कुमार राजवंश जनपद फर्रुखाबाद में सेल्स टैक्स अधिकारी हैं। बृहस्पतिवार को चाचा ने उन्हें फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। शाम को राजेश घर लौटे। देखा की कमरे में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। ताले टूटे थे। चोर अलमारी और बक्सों में रखे लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए थे।
वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए थे। इसके बाद चोरी की वारदात अंजाम दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।डीवीआर को कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया की डीवीआर जांच के लिए भेजी गई है। गया है। घटना का खुलासा किया जाएगा।
इसी मोहल्ले के निवासी राजेश श्रीवास्तव के मकान में भी चोरों ने ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
[ad_2]
Source link