[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 30 Jan 2023 02:20 PM IST
मैनपुरी। श्री आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज रठेरा में चल रही सात दिवसीय इंटर हाउस वॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल में सुभाष हाउस ने भगत सिंह हाउस को 3-2 से पराजित किया।
फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रामलखन यादव ने किया। पांच सेटों के मुकाबले में सुभाष हाउस ने पहला मुकाबला 25-23 के अंतर से जीता। भगत सिंह हाउस के खिलाडिय़ों ने वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 25-21 और तीसरा मुकाबला 25-19 के अंतर से जीत कर 2-1 से बढ़त बना ली। अगले सेट में सुभाष हाउस ने फिर से वापसी की और चौथा मुकाबला 25-22 के अंतर से जीता। पांचवें सेट में सुभाष हाउस ने अच्छी वापसी करते हुए 15-11 के अंतर से मुकाबला जीत कर इंटर हाउस प्रतियोगिता की विजेता शील्ड पर कब्जा कर लिया।
मुख्य अतिथि सुमित यादव ने विद्यालय के प्रशासनिक प्रधानाचार्य प्रफुल्ल यादव के साथ विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिया। मैच में सोनू यादव और पियूष यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कमेंटरी नारायण सविता ने की। कुलदीप यादव, शिवराम सिंह यादव, अभिषेक यादव, प्रीती यादव, केतकी नंदन, भी रहे।
[ad_2]
Source link