[ad_1]
12एमएनपी-01-शहर में धूप निकली तो शहर में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। बुधवार को सुबह मौसम ने करवट बदली तो जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप खिली तो लोगों को सर्दी से भी राहत मिल गई। न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन में लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। वहीं, शाम को भी सर्दी का अहसास कम रहा।
बीते एक सप्ताह से सर्दी के कारण लोग परेशान थे। बुधवार को सुबह पांच बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी हुई, इसके बाद आसमान साफ हो गया। सुबह 11 बजे के करीब धूप निकली तो लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखर गई। दिन भर धूप रहने से न्यूनतम तापमान लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ दस डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, दोपहर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा। धूप निकली तो लोग अपने काम निपटाने के लिए घरों से निकलने। इससे शहर की सड़कों पर बीते दिनों की अपेक्षा चहलकदमी अधिक रही। पूरे दिन लोग धूप का आनंद लेते रहे तो वहीं शाम को भी सर्दी का अहसास कम रहा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कोहरे की आशंका कम है, हालांकि सर्दी अभी बढ़ सकती है।
बाजारों में लौटी रौनक
मौसम में सुधार होने से बाजारों में भी रौनक नजर आई। दिन में धूप खिली तो महिलाएं और बच्चे बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे। इसके चलते दुकानों पर भी रौनक रही। शाम को भी देर तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। बिक्री अच्छी हुई तो दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।
[ad_2]
Source link