[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Apr 2023 11:52 PM IST
मैनपुरी। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कई लोगों से करीब 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला न्यू अग्रवाल निवासी एक महिला ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से फजी आईडी कार्ड, तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए हैं।
सोमवार को एसपी विनोद कुमार ने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीबीआई अधिकारी बन कई लोगों से ठगी करने वाले की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। बताया कि सतीश कुमार जो कि पूर्व जय सिंह औरैया का रहने वाला है। वह मोहल्ला न्यू अग्रवाल निवासी भगवती देवी के नातियों की नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठग कर गायब हो गया था। इसके अलावा पड़ोसी व उनके रिश्तेदारों से भी करीब 10 लाख रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे थे। सोमवार को पुलिस ने नकली सीबीआई अधिकारी सतीश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 27 हजार की नकदी, तीन फर्जी आईडी कार्ड, दो मोबाइल, तमंचा-कारतूस बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सतीश ने बताया कि वह खुद को कभी आयकर विभाग तो कभी सीबीआई का अधिकारी बताकर लोगों से नौकरी का झांसा देकर फंसाता था। वह एक जगह पर ज्यादा दिनोंं तक नहीं ठहरता था। स्टेटस बनाए रखने के लिए गाड़ी भी रखता था। उसके कई बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस उस पर भी जांच कर रही है। फिलहाल सतीश अकेले ही धोखाधड़ी की घटना देता था।
[ad_2]
Source link