[ad_1]
कासगंज। सीएम योगी आदित्यनाथ बरौना के पंडाल में जैसे ही पहुंचे तो इस पंडाल में कटान और बाढ़ पीडि़त लोग एकत्रित थे। जिन्हें खाद्य राहत सामग्री का वितरण सीएम को करना था। इस दौरान सीएम की नजर बच्चों पर पड़ी तो वह अपने आप को रोक न पाए। बच्चों को गोद में भी लिया और उन्हें चॉकलेट भी खिलाई। सीएम के इस प्यार भरे अंदाज को देखकर लोग भौंचक्के रह गए।सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरौना निवासी वेद सिंह के पास पहुंचे तभी उनकी पत्नी पूनम की गोद में एक वर्ष का वीर था। सीएम ने उस बच्चे की मुस्कुरा कर देखा तो बच्चे ने भी मुस्कुराहट से ही मुख्यमंत्री को जवाब दे दिया। यह देखकर मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चे को गोद में ले लिया। अपने स्टाफ से उन्होंने चॉकलेट मांगी और खुद अपने हाथ से बच्चे को चॉकलेट खिलाई। इसके अलावा बरौना के कटान पीडि़त परिवार के मोहित कुमार और उनकी पत्नी पवनरेखा के पास सीएम पहुंचे तो पवनरेखा की गोद में एक साल की बेटी अराध्या मौजूद थी। सीएम ने उस बच्ची को दुलारा और उसे भी चॉकलेट दी। सीएम के हाथों बच्चों खिलाए जाने और चॉकलेट देने से अभिभावक बेहद खुश हुए।
कमजोर वीर को देख पोषाहार देेने के दिए निर्देश
कासगंज। सीएम योगी ने जैसे ही बालक वीर को गोद में लिया तो वह बच्चा उन्हें कमजोर प्रतीत हुआ। तभी उन्होंने बाल विकास पोषाहार अधिकारी को पूछा। इस पर अन्य अधिकारी वहां मौजूद थे। प्रशासन के अधिकारियों से सीएम ने कहा कि यह बच्चा कमजोर है इसे पोषाहार की जरूरत है। इसे पोषाहार दिलाया जाए।
[ad_2]
Source link