[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 09 Dec 2023 12:31 AM IST
कासगंज। शासन से विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो सिलिंडर की रिफिल मुफ्त में देने की घोषणा को एक साल बाद लागू कर दिया, लेकिन इस योजना में केवाईसी बाधा बन रही है, जिससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।
जिले में उज्ज्वला योजना के 197809 लाभार्थी हैं। इन लाभार्थियों में से 172130 की केवाईसी अभी तक नहीं हुई है। वहीं 26679 लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े हैं। शासन से निशुल्क रिफिल भरवाने की योजना को दो चरणों में लागू किया है। पहले चरण में नवंबर से जनवरी तक तथा दूसरे चरण में फरवरी से मार्च तक योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन के आधार प्रमाणीकृत हो गए हैं उनकी सूची गैस एजेंसी संचालकों को उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने में दिक्कत न हो। शासन से योजना का लाभ देने के लिए बुकिंग कराने पर सिलिंडर प्राप्त करते समय भुगतान देने की व्यवस्था की गई है। जिसकी सब्सिडी खाते में भेजी जाएगी। जिले में तमाम परिवार ऐसे हैं जिनके सामने सिलिंडर लेते समय धन की व्यवस्था कर पाना आसान नहीं होता। वहीं लाभार्थियों के लिए केवाईसी भी अड़चन बनी हुई है। नवंबर माह में 19576 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। जिसमें से 15385 लाभार्थियों की सब्सिडी ही खाते में भेजी गई है।
[ad_2]
Source link