[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:40 PM IST
कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता में सहावर ब्लाक के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी, ब्लाॅक को ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया।प्रतियोगिता के समापन के मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि खेल का जीवन में काफी महत्व है। खेलों से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। जो बच्चे विजेता नहीं बन सके हैं वे मेहनत करें, जिससे वे भी बेहतर खिलाड़ी बन सकें।
प्रतियाेगिता में दौड, ऊंची कूद, लंबी कूद, खो खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। सिढ़पुरा विकास क्षेत्र के बच्चों ने सभी खेलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे इस विकास क्षेत्र को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। वहीं उप विजेता सहावर की टीम रही। कस्तूरबा विद्यालयों में सहावर विद्यालय चैंपियन बना। कासगंज नगर क्षेत्र कस्तूरबा विद्यालय उप विजेता रहा।
[ad_2]
Source link