[ad_1]
फोटो संख्या 38 प्रेषित है-
आज पार्थिव शव पहुंचेगा गांव में, सेना की टुकड़ी लेकर आएगी
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। सिक्किम में बादल फटने की घटना के दौरान कई सैनिक पानी के सैलाब में बह गए। कुछ सैनिकों के शव घटना के बाद बरामद कर लिए गए, लेकिन जिले के सैनिक का शव नहीं मिल सका। 13 दिन तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तब जाकर सैनिक का शव रविवार को मिल सका। रविवार की रात को परिवार के लोगों ने ऑपरेशन व शरीर के निशानों से शव की शिनाख्त की। सैनिक के परिवार में सैनिक का शव मिलने के बाद से चीत्कार मचा हुआ है।
इस हादसे का शिकार ड्यूटी करते हुए सदर तहसील के गांव सलेमपुर पिरौंदा के रहने वाले सैनिक राघवेंद्र कुमार सिंह हुए। वह सेना में चालक के पद पर तैनात थे। जब वे सैनिक टुकड़ी के साथ तीस्ता नदी के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक बादल फटने की घटना हुई और तीस्ता नदी की बाढ़ में लापता हो गए। एक सप्ताह पूर्व सैनिक के परिवार के लोग भी सिक्किम पहुंच गए थे। परिवार के लोगों को शवों की शिनाख्त के लिए बुलाया गया, लेकिन रविवार को सैनिक का शव बरामद होने के बाद अब सैनिक का शव लेकर सेना की टुकड़ी मंगलवार को कासगंज पहुंचेगी। सैनिक के भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि भाई का शव मलबे में दबा मिला है। सोमवार को सिक्किम में मौसम खराब होने के कारण हवाईजहाज की उड़ान नहीं हो सकी। बाद में हैलीकॉप्टर से शव प्रयागराज भेजा गया। प्रयागराज से शव बरेली भेजा जाएगा और मंगलवार को गांव में आएगा।
[ad_2]
Source link