[ad_1]
कासगंंज। सावन के 7वें सोमवार को भक्तों ने भोलेनाथ को मनाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाजार से आवश्यक सामग्री की खरीदारी की। उपवास के लिए फलाहार का सामान खरीदा। पूर्व संध्या पर मंदिरों की सफाई का कार्य भी पूरा किया गया, जिससे भक्तों को दिक्कत न हो।
भक्तों में सावन के 7वें सोमवार को लेकर उत्साह है। पूर्व संध्या से ही भक्त तैयारियों में जुट गए। शिव भक्तों ने पूजा के सामान की बाजार से खरीदारी की। बाजार से व्रत रखने के लिए सामान खरीदा गया। शिव मंदिरों में भी पूर्व संध्या को ही साफ सफाई कर ली गई, जिससे सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं मंदिर के आसपास पूजा सामग्री विक्रेताओं ने भी अपने स्टाल लगा लिए, ताकि सुबह इन पर पूजा सामग्री सजाई जा सके।
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान से निवृत होकर हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प करना चाहिए। इसके बाद पास के शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगा जल, बेल पत्र, सुपारी, फूल, फल, भांग, धतूरा आदि पूजा की चीजें अर्पित करें और विधि विधान के साथ शिव पूजा करें। सोमवार व्रत में कथा सुनना अनिवार्य माना जाता है। कथा सुनने के बाद शिव मंत्रों का जप करें और प्रार्थना करें। इसके बाद प्रदोष काल में भी शिव पूजन करें और मंत्रों का जप करते हुए आरती उतारें।
[ad_2]
Source link