[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 08 Apr 2023 12:06 AM IST
कासगंज। यदि आप या आपके परिवार में किसी ने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी है तो सावधान हो जाइए। बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर आपके मोबाइल पर कभी भी घंटी बज सकती है। आपकी थोड़ी सी असावधानी के चलते आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। परीक्षाफल शीघ्र जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को फिर से साइबर ठग निशाना बना रहे हैं। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को पास कराने के नाम पर फोन पर रुपयों की मांग की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के पास ऐसी सूचनाएं मिलने के बाद सचिव ने पत्र जारी करके जिला विद्यालय निरीक्षक को सचेत किया है कि यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को भी ठगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है। अब परीक्षा का परिणाम आना बाकी है। ऐसे में कुछ शातिर किस्म के ठग फायदा उठाना चाहते हैं। यदि इस तरह का कोई फोन परीक्षार्थी या उसके अभिभावक के पास आए तो वह बहकावे में न आए। इसकी सूचना विभाग को दे, जिससे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link