[ad_1]
पटियाली। अखंड हिंदू वाहिनी संगठन द्वारा कराई गई तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्रों के लिए रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें लड़कियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मार ली। सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 19 नवंबर को अखंड हिंदू वाहिनी ने तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई थी। उसका परिणाम आने के बाद फिर उसी कॉलेज में प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें प्रथम स्थान श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की कक्षा 12 वीं की छात्रा मानसी को रेंजर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार सेंट केएम इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का चौहान को जूसर मिक्सी और तृतीय पुरस्कार सरोज देवी इंटर कॉलेज राजा रिजोला की छात्र पवित्रा को स्मार्ट वॉच दिया। इसके साथ ही तीनों छात्राओं को सामान्य ज्ञान की किताब और संगठन का प्रमाण पत्र दिया गिया। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 51 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप, कार्यक्रम संयोजक अम्बुज द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा, डॉ. शिव प्रताप सिंह, समाजसेवी सारांश गुप्ता, शिशुपाल सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य लाल सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link