[ad_1]
पटियाली (कासगंज)। नगर में रविवार का दिन बाजार बंदी का है, लेकिन नगर में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। बाजार अन्य दिनों की तरह ही खुला रहता है। दुकानों में काम करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता और व्यापारियों को भी दिक्कतें होती हैं। व्यापारियों ने एसडीएम से साप्ताहिक बंदी का पालन कराने की मांग की है।
जनवरी में जिलाधिकारी ने जिले के सभी कस्बों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किए हैं। रविवार को पटियाली में साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन हैं। कुछ दिनों तक साप्ताहिक बंदी का पालन हुआ, लेकिन अब दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार अन्य दिनों तरह ही खोला जा रहा है। श्रमिकों को अवकाश न मिलने से उन्हें परेशानी होती हैं। वहीं, प्रतिस्पार्धा के चलते व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करते हैं, जिससे उन्हें बाहर से माल मंगाने एवं उधारी की उगाही करने सहित अन्य कार्यों के लिए समय नहीं मिल पाता है, जिससे दिक्कतें होती हैं। व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का पालन हो।
– सप्ताहिक की बंदी होना बहुत जरूरी है। इस अवकाश के दिन व्यापारी अपने घरेलू और व्यापार संबंधी विभिन्न कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धा के कारण प्रतिष्ठान को खोलना होता है। – राजन पांडेय, रेडमेड वस्त्र व्यापारी।
– सप्ताहिक बंदी सभी व्यापारियों के लिए अच्छा है। श्रमिकों को भी एक दिन अपने घरेलू कार्यों के लिए मिलेगा। व्यापारी अपने कार्यों को निपटा सकेंगे। बाजार बंदी का पालन सख्ती से कराया जाए। – जावेद अली, किराना व्यापारी
– रविवार को साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। जो भी इसका उल्लंघन करता हुआ मिलेगा, उससे जुर्माना वसूला जाएगा। – रवेंद्र कुमार, एसडीएम, पटियाली।
[ad_2]
Source link