[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Dec 2023 12:20 AM IST
भोगांव। थाने की पुलिस ने गिरोह बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले सात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब अपराध से अर्जित संपत्ति आदि के बारे में भी जानकारी जुटा कर कार्रवाई करेगी। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक गिरोह के लोग क्षेत्र व अन्य जिलों में बाइक चोरी आदि की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह के सक्रिय सभी सात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई भी की जा चुकी है। गिरोह के सदस्य मोहल्ला प्रेमचिरैया निवासी हासिम, आमिर, राजा, इमरान, गांव जमौरा निवासी सुखदेव, जनपद इटावा के बदरियापूठ निवासी भगवंत, जनपद फर्रुखाबाद के नगला चाहर निवासी पंच प्रकाश उर्फ पंचू के विरुद्ध गिरोहबद्ध अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध जनपद व अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link