[ad_1]
अमांपुर। कस्बे के एक एडवोकेट के खाते से साइबर ठगों ने उनके खाते से 12.5 हजार रुपये उड़ा दिए। जब उनके पास बैंक से मैसेज इनबॉक्स में रुपये के निकालने का मैसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। मामले की जानकारी बैंक शाखा प्रबंधक को और तहरीर अज्ञात के खिलाफ पुलिस को दी गई है।
कस्बा के गांधी नगर निवासी कमल सक्सेना केनरा बैंक की शाखा में खाता है। उन्हें 4 मई मैसेज मिला कि उनके खाते से 12.5 हजार रुपये निकल गए हैं। साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद के शाखा प्रबंधक को इसके बारे में बताया। जानकारी हुई कि मोबाइल बैंकिंग सर्विस के द्वारा उनके खाते रुपयों को स्थानांतरित किए गए हैं। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को देकर रूपये वापस दिलाए जाने की मांग की है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्हांेने बताया कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी सावधानी ठगी से बचा सकती है। यदि ठगी हो जाए तो 1930 पर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज कराएं।
ऐसे बचे साइबर ठगी से-
– अपना मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड/पिन किसी के साथ शेयर न करें
– नेट बैंकिंग का पासवर्ड एवं एटीएम कार्ड की पिन समय समय पर बदलते रहें
– ओटीपी किसी के द्वारा पूछे जाने पर न बताएं
– अपनी बैंक संबंधी जानकारियां मोबाइल पर किसी से शेयर न करें
– ऋण देने, लॉटरी निकलने जैसे किसी भी लालच में न आएं, सावधनी बरतें अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं
– जरूरत होने पर गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें। अधिकृत वेबसाइट पर देखें।
रिपोर्ट – देवेंद्र चौहान
[ad_2]
Source link