[ad_1]
मैनपुरी। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 722 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अस्पताल में भर्ती एक किशोरी और दो दिन के मासूम सहित तीन लोगों की सांस लेने में दिक्क्कत के चलते मौत हो गई।
शहर के पावर हाउस रोड निवासी मदन कुमार के 16 वर्षीय पुत्र सरोज पिछले कुछ दिनों से हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित था। रविवार को सांस लेने में दिक्कत के चलते गंभीर हालत में सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां उपचार के दौरान रविवार की रात सरोज की मौत हो गई। पुलिस लाइन निवासी 22 वर्षीय प्रेक्षा चौहान पिछले कुछ दिन से बीमार थीं। परिजन उनका कहीं बाहर उपचार करा रहे थे। सोमवार को अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी नीलम पत्नी शेखर ने दो दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। सोमवार को दो दिन के बच्चे की अचानक हालत बिगड़ी और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना है कि एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है जबकि दो मृत अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे।
[ad_2]
Source link