[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:40 PM IST
कासगंज। सांसद खेलकूद स्पर्धाओं के आयोजन के संबंध में बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेंआयोजित की गई। बैठक में विचार-विमर्श कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि सांसद खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन 27 जनवरी से 5 फरवरी तक जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पार्टी द्वारा गठित जिले के 14 मंडलों में फिर तीनों विधान सभा क्षेत्रों में तत्पश्चात जिला स्तर पर खेलकूद स्पर्धा कराई जाएगी।सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि शासन की मंशा है कि खेलकूद प्रतियोगिताएं गांव-गांव पहुंचें। इससे ग्रामीण बच्चे भी इनमें प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर और विजेताओं को को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने भी बैठक को संबोधित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सांसद खेलकूद स्पर्धा के लिए 3 वर्ग बनाए गए हैं। इनमें कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं एवं कक्षा 9 से 12 तक तथा डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग सम्मिलित होंगे। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़ के अलावा कबड्डी, वॉलीबाल, क्रिकेट, खो-खो व एथलेटिक्स की अन्य स्पर्धाएं होंगी।
[ad_2]
Source link