[ad_1]
कासगंज। सांड़ के हमले से तबालपुर गांव निवासी ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांड़ के हमले से तीन माह में गांव के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से छुट्टा गोवंश की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
तबालपुर गांव निवासी बचन सिंह (55) बृहस्पतिवार की शाम खेत पर जा रहे थे। तभी सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं गांव निवासी राजकुमार को भी लगभग दो माह पूर्व एक सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था। जिससे उनके पैर में चोट आ गई। हलवाई रघुवंशी को बुधवार की रात सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा गोवंशों के झुंड ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। वहीं खेतों में फसलों को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं। गोवंशों की समस्या का समाधान की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन देकर की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण गोवंशों को नजदीकी गोशाला में पहुंचा सकते हैं। जहां गोवंशों की देखभाल की पूरी व्यवस्था है।
[ad_2]
Source link