[ad_1]
किशनी। गांव समान स्थित एक मंदिर के पास तीन लोगों ने एक सांड़ की भाला मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया। पशु प्रेमी ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश व्याप्त हो गया। थाने में तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।थाना क्षेत्र की ग्रामसभा समान निवासी सुमित कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि सोमवार की शाम गांव समान स्थित मंदिर के पास मौजूद एक सांड को तीन नामजद लोगों ने भाला मारकर मार डाला। इसके बाद आरोपियों ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया और सांड़ का शव उसमें दफना दिया। सांड़ की बेरहमी से की गई हत्या की घटना के बाद पशु प्रेमी ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सभी ने शव का पोस्टमार्टम कराने व आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृत सांड़ को दफनाए जाने के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो वह लोग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।
रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
समान में सांड़ की भाला मारकर हत्या की घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद भी सक्रिय हो गई। जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने बताया कि थाना पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ बातें बना रही है। सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पुलिस ने 24 घंटे में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह किशनी थाने पर प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।
[ad_2]
Source link