[ad_1]
सहालग में खरीदारी का दौर शुरू (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों बाजार में 10 रुपए के नए नोट गायब हो गए हैं। जिसको जैसे तैसे नए 10 रुपए के नोटों की गड्डी मिल रही है व अतिरिक्त रूपए देकर 10 रुपए की गड्डी ले रहे हैं। 10 रुपए के नए नोट न मिलने से शादी वाले घर भी परेशान हैं तो वहीं नोटों की माला बनाने वाले दुकानदार भी परेशान हैं। दुकानदारों को मजबूरी में 10 रुपए के पुराने नोटों की माला बना कर बेचना पड़ रहा है और शगुन के लिए पुराने नोटों से ही काम चलाना भी पड़ रहा है।
नियमानुसार नोटों को स्टेपल करना मना है
शादियों का सीजन चल रहा है। बाजार में इन दिनों आपकों नए 200, 100 ,50,20 रुपए की मालाएं देखने को मिल जाएंगी पर 10 रुपए की मालाएं देखने को नहीं मिलेंगी। आम जनता को 10 रुपए के नए नोट न बैंक में मिल रहे न ही बाजार में। ऐसे में जनता परेशान है। हालंकि रिजर्व बैंक के नियमानुसार नोटों को स्टेपल करना मना है। क्योंकि इससे नोटों की उम्र कम हो जाती है।
प्रकाश नगर की रहने वाली रेखा बताती हैं कि घर में शादी है। बैंक वालों से 10 रुपए की नए नोटों की गड्डी मांगी पर उन्होंने मना कर दिया कि 10 रुपए के नए नोट नहीं है। बाहर नोट बदलने वाले 10 के नए नोट की गड्डी देने के लिए औने पौने दाम मांग रहे हैं।
नहीं मिल रहे 10 रुपए के नए नोट
रावतपाड़ा निवासी दुकानदार जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हमें पता है कि नोटों की माला पर रोक है। पर परंपरा है कि बहनें अपने भाई को नोटों की माला पहनाती है और मुस्लिम में बहनोई नोटों की माला पहनाते हैं। इस समय बाजार में 10 रुपए के नए नोट नहीं मिल रहे।
बाजार में नए 10 रुपए के नोट है ही नहीं
रावतपाड़ा निवासी दुकानदार अमन गोयल ने बताया कि 10 रुपए के नोटों के माला की ज्यादा मांग रहती है, लेकिन इस बार 10 रुपए के पुराने नोटों की माला बनानी पड़ रही है। बाजार में नए 10 रुपए के नोट है ही नहीं।
[ad_2]
Source link