[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
किशनी। नगर की क्षेत्रीय सहकारी समिति की सचिव ने अपनी भाभी का नामांकन होने के कारण अनुसूचित जाति की महिला को प्रचार नहीं करने के लिए धमकाया है। ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। विधायक ब्रजेश कठेरिया ने एसपी व एडीएम से सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की है। किशनी क्षेत्रीय सहकारी समिति पर प्रभारी सचिव के पद पर सरला चौहान कार्यरत हैं। सरला चौहान की सगी भाभी पूजा देवी चौराईपुर से संचालक पद की प्रत्याशी हैंं। सरला चौहान के चुनाव में हस्तक्षेप के कारण चौराईपुर प्रधान प्रतिनिधि सहदेव चौहान ने बृहस्पतिवार को चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी। जिस पर सहकारिता आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सचिव सरला चौहान व एक संचालक प्रत्याशी की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई। इसमें सचिव सरला चौहान संचालक पद पर चुनाव लड़ रही एक महिला अनुसूचित जाति की प्रत्याशी के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक व जातिसूचक भाषा का प्रयोग कर रही हैं। शुक्रवार को चौराईपुर वार्ड से संचालक का चुनाव लड़ रहीं शीतला देवी नट निवासी मकरंदपुरचौराईपुर ने थाने पर तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव सरला चौहान, उनके भाई घर आए। गाली गलौज कर चुनाव में वोट मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। सचिव की धमकी से उनका परिवार दहशत में है। पुलिस वायरल ऑडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया, सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने एसपी व एडीएम से बात की। उन्होंने अनुसूचित जाति महिला के लिए सचिव द्वारा आपत्तिजनक व जातिसूचक भाषा का प्रयोग करने पर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही।
दिव्यांग सहायता शिविर 19 को होगा
मैनपुरी। श्री एकरसानंद आश्रम स्थित सत्संग भवन में शुक्रवार को स्वामी रामेश्वरानंद की अध्यक्षता में स्वामी भजनानंद नेत्र चिकित्सालय की बैठक हुई। बैठक में डॉक्टर ग्याप्रसाद दुबे ने बताया कि 19 मार्च को सुबह 10 बजे से दिव्यांग सहायता समिति आगरा के डॉक्टर वीके गुप्ता के सहयोग से दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर एकरसानंद आश्रम स्थित भजनानंद नेत्र एवं दंत चिकित्सालय में लगाया जाएगा। चिकित्सालय के सचिव संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि दिव्यांग उपकरणों का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड तथा दो फोटो साथ लाएं। संजीव मिश्रा वैद्य, श्याम दीक्षित, सचिन दीक्षित मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link