[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Apr 2023 11:54 PM IST
कासगंज। गोरहा कैनालरूट बाईपास पर सवारियों को बैठाने को लेकर बस संचालकों के बीच उपजी प्रतिस्पर्धा ने रविवार को इतना तूल पकड़ लिया कि बस संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई, साथ ही बस में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस जबतक मौके पर पहुंची, मारपीट करने वाले फरार हो चुके थे। इस दौरान पुलिस ने तीन बसों को सीज कर दिया। घटना के दौरान कुछ यात्री भी मारपीट के शिकार हुए। लेकिन वो अपने गंतव्य को रवाना हो गए। देर शाम तक इस मामले में किसी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। विवाद दोपहर करीब 1 बजे के करीब शुरू हुआ। बताया जाता है कि गोरहा बाईपास पर बस संचालक शाहिद व मुशर्रफ की बस जा रही थी। तभी बहेड़िया के पास एक अन्य बस संचालक जमील अपने साथियों के साथ पहुंचकर बस को रोक लिया। इस बात को लेकर बस संचालकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बस में जमकर तोड़फोड़ भी की। तोड़फोड़ के दौरान कई यात्री भी कांच लगने से घायल हो गए। जब यात्रियों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें बस यात्री हासिम को चोट आई है। यात्री का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया। जबकि अन्य यात्री मौके से गंतव्य को रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाली निरीक्षक वीपी गिरी व अन्य पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा तीन प्राइवेट बसों को कब्जे में लेने की कार्रवाई की है। घटना के बाद आरोपी बस संचालक अपने साथियों के साथ फरार हो गए। घटना को लेकर बाईपास पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बस में सवार यात्री परेशान रहे।
बस संचालकों के बीच सवारियों की प्रतिस्पर्धा को लेकर मारपीट हुई है। एक बस संचालक ने दूसरे बस संचालक की बस में तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट भी की है। तीन निजी बसों को पुलिस ने सीज किया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। वीरेंद्र प्रताप गिरी, कोतवाली प्रभारी
[ad_2]
Source link