[ad_1]
कासगंज में सराफा करोबारी की दुकान में चोरी की घटना के एकत्रित भीड़।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। शहर के बाजार के बीचों बीच मौजूद सराफा कारोबारी की दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह सबेरे घटना की जानकारी होने पर लोगों में सनसनी फैल गई। चोर दुकान से सोने के साथ चांदी के जेवरात व अमानत के तौर पर रखे आभूषण को भी चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया वहीं फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
चोरी की यह वारदात ओपीएम ज्वैलर्स की सोरों गेट स्थित दुकान पर हुई। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने दुकान की छत से लोहे की मजबूत किवाड़ों को कटर से काटकर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिए। सराफा कारोबारी पद्म माहेश्वरी ने बताया कि चोर करीब साढ़े तीन किलो चांदी और 22 ग्राम सोने के जेवरात चुराकर ले गए। इसके अलावा अमानत के जो जेवर रखे थे, उसे भी ले गए। अमानत के जेवर की कीमत का आकलन किया जा रहा।
उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। चोरी की घटना की सूचना पर सीओ सदर अजीत चौहान, इंस्पेक्टर वीपी गिरी मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी एसपी को दी गई। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाइड की टीम मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने देखी। जिसमें रात्रि 2 बजे से 3:30 बजे के बीच यह घटना घटी है। दुकान में घुसकर चोर ने किसी प्लास्टिक की बोरी में सोने चांदी के जेवरात रखे और छत के रास्ते दुकान से चले गए।
चोरी की वारदात के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम सक्रिय की गई है। शीघ्र ही वारदात का खुलासा होगा। चोरी की वारदात को रोकने के लिए बाजार में और गश्त बढ़ाया जाएगा। अजीत चौहान, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link