[ad_1]
मैनपुरी। जिले के पूर्व सैनिकों ने रविवार को सपा कार्यालय पहुंचकर सांसद डिंपल यादव के नाम पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समान रैंक समान पेंशन भग दो की विसंगतियों के विरोध में न्यायिक समाधान कराए जाने की मांग की गई। पूर्व सैनिकों ने सांसद के नाम राष्ट्रपति को संबोधित 15 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा।
पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव से मिले पूर्व सैनिकों ने कहा कि 70 दिनों से देश के सेवा निवृत्त जेसीओ, सैनिक, युद्ध के हताहत सैनिक एवं वीर नारियों की ओर से समान रैंक समान पेंशन भाग दो के विरोध में आंदोलन चल रहा है। सांसद डिंपल यादव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है वर्ष 1973 से पूर्व सेवा निवृत्त सैनिकों की पेंशन कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ाई जाए। वर्तमान में जेसीओ और जवानों की एमएसपी में बड़ा अंतर है उसे भी समाप्त कर समान 15500 प्रतिमाह किया जाए। पेंशन मैट्रिक सिस्टम के अनुसार वर्ष 2013 से पूर्व सेवा निवृत्त पेंशन धारकों की पेंशन ज्यादा तथा बाद में सेवानिवृत्त होने वालों की पेंशन कम है इस अंतर को समाप्त किया जाए। ज्ञान में शारीरिक अक्षमता भत्ता आदि में भी संशोधन किया जाए। सैनिक विधवा पेंशन में पूर्व की व्यवस्था को यथावत रखने सहित 15 सूत्री समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह यासदव, शिवपाल सिंह, अमर सिंह, अरुण कुमार, गिरीश चंद्र, शमशुद्दीन, कमलेश सिंह, उदयवीर सिंह आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।
[ad_2]
Source link