[ad_1]
कासगंज। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, निदेशक पंचायतीराज विभाग को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। प्रदेश संयुक्त मंत्री रंजीत कुमार ने कहा कि प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रांतीय संघ पिछले कई सालों से प्रयासरत है लेकिन सरकार पंचायत सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है।इस बार प्रांतीय संघ सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं किया गया तो 5 जुलाई को विधानसभा का घिराव किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मियों की विभागीय सेवा नियमावली , पदोन्नति, सफाई कर्मचारियों का नाम परिवर्तन करने, पेरोल व्यवस्था समाप्त करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, ग्रेड पे 1800 के स्थान पर 1900 करने, प्रधान से मुक्त करने आदि मांगे हैं। इन मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके अलावा कर्मियों ने जिला कोषाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सफाई कर्मचारियों के वेतन खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्थानांतरित करने पर लगी रोक को हटाया जाने की मांग की गई।
इस मौके पर प्रदेश संयुक्त मंत्री महिला मोर्चा ऊषा देवी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम बाबू, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला सचिव कमलेश कुमार, महामंत्री नदीम अख़्तर, कोषाध्यक्ष विशाल चरन, ब्लाक अध्यक्ष अमांपुर ग्रीश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष पटियाली किशोर कुमार आदि सफाई कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link