[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे पर सड़क दुर्घटना में सफाईकर्मी की मृत्यु से गुस्साए लोगों ने रविवार की शाम को हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया। डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा। इसमें एंबुलेंस भी फंसी रही। राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया।
एत्माद्दौला के नुनिहाई निवासी बबलू (32) सफाईकर्मी थे। शनिवार रात को घर लौटते समय किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। रविवार शाम पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवारीजन और समाज के लोग आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर पहुंच गए। वहां शव रखकर जाम लगा दिया। थोड़ी देर में ही हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की दूर तक कतार लग गईं। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
लोगों का कहना था कि ट्रांस यमुना काॅलोनी पर अंडरपास की आवश्यकता है। यहां अंडरपास न होने के कारण ही बबलू की दुर्घटना में मौत हुई है। अंडरपास बनाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बबलू की पत्नी को नगर निगम में नौकरी दिलाने की मांग भी की। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला और तहसीलकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सरकार की ओर से आर्थिक मदद कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
[ad_2]
Source link