[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 May 2023 12:53 AM IST
करहल। निकाय चुनाव जनपद में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बृस्पतिवार की शाम कस्बा में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच टकराव हो गया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए।
कस्बा में निकाय चुनाव छिटपुट शिकायतों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। शाम करीब चार बजे गिहार कालोनी जूनियर हाईस्कूल में बने मतदेय स्थलों पर लोग मतदान करने जा रहे थे। तभी कुछ दूर पर भाजपा व सपा प्रत्याशी के बस्तों पर समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों ओर से ईंट पत्थर फेंके जाने लगे तो वहां पर भगदड़ मच गई। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से घायल हुए सुरेश, अमित, सोनू व नरेश को हिरासत में ले लिया। चारों का पुलिस ने मेडिकल कराया। समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना के संबंध में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
[ad_2]
Source link